scorecardresearch
 

खिलाड़ियों को बाहर करने का मानदंड उम्र नहीं: वेंगसरकर

आस्ट्रेलिया में मिली हार के मद्देनजर सीनियर क्रिकेटरों को टीम से बाहर करने की मांग के बीच पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि ऐसे फैसले सिर्फ उम्र के आधार पर नहीं लिये जाने चाहिये.

Advertisement
X

आस्ट्रेलिया में मिली हार के मद्देनजर सीनियर क्रिकेटरों को टीम से बाहर करने की मांग के बीच पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि ऐसे फैसले सिर्फ उम्र के आधार पर नहीं लिये जाने चाहिये.

उन्होंने कहा, ‘यह खिलाड़ियों की फार्म और फिटनेस पर निर्भर करता है. क्रिकेट में उम्र कोई मानदंड नहीं है बल्कि खराब प्रदर्शन करने वालों को बाहर किया जाना चाहिये.’ पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि भारतीय टीम से हश्र से वह हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में जो कुछ हुआ, उससे मैं हैरान नहीं हूं. भारत की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और उन हालात में कुछ भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा.’

उन्होंने इसके लिये चयनकर्ताओं को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी बेंच स्ट्रेंथ तैयार नहीं की. उन्होंने कहा, ‘इस चयन समिति ने किसी को तैयार नहीं किया. अजिंक्य रहाणे एक महीने तक आस्ट्रेलिया में रहा लेकिन एक भी मैच नहीं खेला. इसका क्या कारण है. रोहित शर्मा ने एक भी मैच नहीं खेला और फिर उनसे पहले ही मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कैसे की जा सकती है.’

Advertisement
Advertisement