scorecardresearch
 

'लक्ष्मण की संन्यास लेने की योजना नहीं'

आस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर प्रदर्शन के कारण सीनियर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भले ही आलोचकों के निशाने पर हों लेकिन उनकी अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है.

Advertisement
X
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

आस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर प्रदर्शन के कारण सीनियर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भले ही आलोचकों के निशाने पर हों लेकिन उनकी अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है.

रिपोर्टों तथा विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों की कड़ी प्रतिक्रिया के विपरीत एक साथी क्रिकेटर ने कहा, ‘लक्ष्मण अभी संन्यास नहीं ले रहा है. उन्होंने हमें जो संकेत दिये हैं उससे साफ लगता है कि यदि वह संन्यास लेता है तो हमें काफी पहले उस बारे में सूचित कर देगा.’

लक्ष्मण ने मंगलवार को वाका की नेट्स पर भी स्पष्ट संकेत दिये कि उनका अभी संन्यास लेने का इरादा नहीं है. उन्होंने तेज गर्मी के बावजूद देर तक बल्लेबाजी का अभ्‍यास किया. इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी लक्ष्मण का पक्ष लिया.

उन्होंने कहा, ‘मेरा सवाल है कि एक व्यक्ति ही क्यों? चोटी के सभी सात बल्लेबाज दोषी हैं. हम इकाई के तौर पर असफल रहे हैं फिर लक्ष्मण को ही बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है?’ उन्होंने कहा, ‘वह भारतीय क्रिकेट का महान खिलाड़ी है. वह बहुत लंबे समय से भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहा है. किसी दूसरे को उनके बारे में फैसला करने का अधिकार नहीं है. केवल और केवल उन्हीं को अपने बारे में फैसला करने का अधिकार होना चाहिए.’

Advertisement

गंभीर ने कहा, ‘यदि आलोचना हो रही है तो एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरी बल्लेबाजी इकाई की होनी चाहिए जिन्होंने टीम को शर्मसार किया. मीडिया, प्रशंसक या पूर्व क्रिकेटर उनके संन्यास का फैसला नहीं करेंगे. वह अब भी कड़ी मेहनत कर रहा है. केवल एक पारी की बात है और उनका आत्मविश्वास लौट आएगा.’

धीमी ओवर गति के लिये एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी जब लक्ष्मण के संन्यास के बारे में पूछा गया था, उन्होंने कहा था, ‘अभी तक मुझे आधिकारिक तौर पर कुछ भी पता नहीं है. यदि किसी बात में बड़ा अगर-मगर हो तो मैं उसका जवाब देना पसंद नहीं करूंगा. मुझे नहीं पता कि ऐसी बातें कहां से आ रही हैं. जब तक लक्ष्मण खुद मुझसे आकर नहीं कहता मैं इस पर कोई कयास नहीं लगाना चाहता.’

लंबे समय से लक्ष्मण के साथी राहुल द्रविड़ भी उनके बचाव में आगे आये. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें हटाने की बातों से वह ज्यादा प्रभावित होगा. मैंने ऐसा कुछ नहीं पढ़ा है और लक्ष्मण भी इससे परेशान नहीं है. यह हमारे काम का हिस्सा है. जब आप लगातार खेलते रहते हो तो आपको इसे स्वीकार करना होता है. इसी तरह से आगे बढ़ा जाता है. वह शांत चित रहने वाला इंसान है और मुझे उम्मीद है कि वह अच्छी वापसी करेगा.’

Advertisement

लक्ष्मण को अब खुद को साबित करने के लिये केवल एक टेस्ट मैच बचा है. उन्होंने एडिलेड में 2003 में 148 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. आस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाये लेकिन लक्ष्मण और द्रविड़ के बीच 303 रन की साझेदारी के कारण उसे तब भी हार झेलनी पड़ी थी. लक्ष्मण ने इस मैदान पर वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2004 में यहां एकमात्र वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 131 रन बनाये थे.

Advertisement
Advertisement