scorecardresearch
 

राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन जीतकर रचा इतिहास

क्लेकोर्ट के बेताज बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रचने के साथ ही नोवाक जोकोविच का करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना भी चकनाचूर कर दिया.

Advertisement
X
राफेल नडाल
राफेल नडाल

क्लेकोर्ट के बेताज बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रचने के साथ ही नोवाक जोकोविच का करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना भी चकनाचूर कर दिया.

नडाल ने बारिश के कारण दो दिन चले फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को 6-4, 6-3, 2-6, 7-5 से हराया. स्पेन के नंबर दो खिलाड़ी की पेरिस में यह 52वीं जीत है. अब सर्वाधिक सात बार फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड 26 वर्षीय नडाल के नाम पर दर्ज हो गया है.

उन्होंने ब्योर्न बोर्ग को पीछे छोड़ा जिन्होंने छह बार रोलां गैरां की लाल बजरी पर परचम लहराया था. नडाल का यह 11वां ग्रैंडस्लैम खिताब है और वह राय इमर्सन से एक, पीट संप्रास से तीन और रोजर फेडरर के रिकार्ड 16 ग्रैंडस्लैम से पांच खिताब पीछे हैं.

विंबलडन, अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोकोविच का एक बार में चारों ग्रैंडस्लैम जीतकर डान बज और राड लीवर की श्रेणी में शामिल होने का सपना टूट गया. जोकोविच को अपनी बेजा गलतियों के कारण खिताब गंवाना पड़ा. उन्होंने 53 ऐसी गलतियां की.

Advertisement

इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में नडाल को हराने वाले जोकोविच ने कहा, ‘राफा ने बेहतर खेल दिखाया. वह महान खिलाड़ी है लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले साल मैं यहां बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा.’

रविवार को बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया था. तब नडाल 6-4, 6-3, 2-6, 1-2 से आगे चल रहे थे. जोकोविच चौथे सेट में 3-1 की बढ़त हासिल करने के लिये सर्विस कर रहे थे लेकिन उनकी फोरहैंड की गलती के कारण नडाल को ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला और इस स्पेनिश ने विनर जमाकर इसे हासिल कर दिया.

ये दोनों 33वीं बार आमने-सामने थे और ऐसे में कड़ा मुकाबला अपेक्षित था. नडाल जब 5-4 की बढ़त पर थे तब फिलिप चैटरियर कोर्ट के चारों तरफ छतरियां खुल गयी. बारिश आ गयी थी और खिलाड़ियों को कोर्ट के किनारे ही उसके थमने का इंतजार करना पड़ा.

बारिश जल्दी थम गयी और जोकोविच की फोरहैंड पर की गयी गलती से नडाल के पास चैंपियनशिप प्वाइंट आ गया. शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी ने इसके बाद चौथा डबल फाल्ट करके नडाल को सातवीं बार चैंपियन बनने का जश्न मनाने का मौका दिया.

नडाल ने हमेशा की तरह घुटनों के बल पर बैठकर जश्न मनाया और फिर जोकोविच को सांत्वना दी. इसके बाद वह प्लेयर्स बाक्स में अपने परिजनों के गले लगे.

Advertisement
Advertisement