scorecardresearch
 

माइक हसी ने इंग्लैंड दौरे से नाम वापस लिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी ने पारिवारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.

Advertisement
X
माइक हसी
माइक हसी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी ने पारिवारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.

आयरलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंग्लिश टीम के साथ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी. आयरलैंड के साथ एकमात्र मुकाबला 23 जून को बेलफास्ट में खेला जाएगा.

हसी की जगह ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय टीम में क्वींसलैंड के बल्लेबाज पीटर फॉरेस्ट को शामिल किया गया है. हसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से स्वदेश में अपने परिवार के साथ रहने का अनुरोध किया था, जिसे सीए ने मंजूर कर लिया है.

वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' ने हसी के हवाले से लिखा है, 'इस समय मेरे लिए मेरा परिवार महत्वपूर्ण है. मैं सीए को मेरे परिवार की स्थिति समझने के लिए धन्यवाद देता हूं.'

उल्लेखनीय है कि हसी की जगह टीम में शामिल किए गए फॉरेस्ट ने अब तक 11 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.

Advertisement
Advertisement