अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि ट्वेंटी 20 में एक पारी में 150 रन बनाना बेहद मुश्किल हैं लेकिन उन्हें लगता है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के उनके साथी महेला जयवर्धने यह काम कर सकते हैं.
सहवाग ने कहा,‘ट्वेंटी 20 में 50 रन बनाना आसान नहीं होता है फिर डेढ़ सौ रन को बहुत बड़ा स्कोर है. आईपीएल में अब तक केवल ब्रैंडन मैकुलम ही ऐसा कर पाये हैं. इसके लिये पूरे ओवरों तक विकेट पर टिके रहकर तेजी से रन बनाना जरूरी है. हमारी तरफ से यदि महेला डेढ़ सौ रन बना देते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी.’
ट्वेंटी 20 में अब तक केवल दो बल्लेबाजों ने 150 से अधिक की पारी खेली है. मैकुलम ने 2008 में आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 158 रन बनाये थे जो इस प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है.
उनके बाद ग्राहम नेपियर ने एसेक्स की तरफ से ससेक्स के खिलाफ 2008 में ही नाबाद 152 रन बनाये थे. जयवर्धने का ट्वेंटी 20 में उच्चतम स्कोर नाबाद 110 जबकि सहवाग का 119 रन है.