scorecardresearch
 

एक फॉर्मेट से दूसरे में स्विच करना मुश्किल नहीं: जयवर्धने

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने वाले उप कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि आजकल एक प्रारूप से दूसरे में स्विच करना मुश्किल नहीं है.

Advertisement
X
महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने वाले उप कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि आजकल एक प्रारूप से दूसरे में स्विच करना मुश्किल नहीं है.

जयवर्धने ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद आईपीएल में खेलने से किसी तरह का अंतर पैदा नहीं होगा क्योंकि आजकल हमें एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप के लिये तेजी से खुद को बदलना पड़ता है.’

उन्होंने कहा, ‘दो महीने पहले मैं एकदिवसीय मैच में खेल रहा था और दो सप्ताह पहले टेस्ट क्रिकेट में, इसलिए हमने एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में सामंजस्य बिठाना सीख लिया है. यह सब दिमागी खेल है कि आपको अलग तरह की भूमिका कैसे निभानी है.’

श्रीलंकाई कप्तान जयवर्धने और पीटरसन हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे लेकिन अब डेयरडेविल्स को आईपीएल ट्राफी दिलाने के लिये एक ही ड्रेसिंग रूम में रहेंगे.

जयवर्धने ने कहा, ‘हम टेस्ट श्रृंखला खेल रहे थे इसलिए हमारे बीच ज्यादा बात नहीं हुई लेकिन एक ही विमान में यहां आने से हमने काफी विषयों पर बात की.’

Advertisement

डेयरडेविल्स के उप कप्तान से जब इन विषयों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने नये खिलाड़ियों के साथ खेलने के मौके के बारे में बात की और हम दोनों के लिये यह अच्छी चुनौती है.’

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग के साथ उप कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारी से कुछ भी नहीं बदलेगा क्योंकि सभी का लक्ष्य मैच जीतना होगा.

जयवर्धने ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं दो मैच में नहीं खेल पाया लेकिन उप कप्तान होने से मेरे में कुछ बदलाव नहीं होगा. हमारी टीम ने दो अच्छे मैच खेले. पहला वास्तव में अच्छा मैच था. मैं बाकी मैचों पर ध्यान दे रहा हूं. हमारी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी जुड़े है. मैं पहली बार डेयरडेविल्स का हिस्सा बना हूं और वास्तव में उत्साहित हूं.’

पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के बारे में जयवर्धने ने कहा, ‘निश्चित तौर पर वे पिछले विजेता है और उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं. हमें उनके बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की जरूरत है. हमें अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘सबसे अहम यह है कि हमें अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देना होगा और उसके हिसाब से अपनी रणनीति पर अमल करने के लिये बहुत सकारात्मक होना होगा.’

Advertisement

दूसरी तरफ चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम जयवर्धने और पीटरसन दोनों को जल्दी आउट करने की कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा, ‘वे मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं क्योंकि दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं.’

Advertisement
Advertisement