बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई जांच में घिरे बसपा के निष्कासित पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि बसपा शासन काल के बहुत से राज मेरे पास हैं, जिन्हें समय आने पर उजागर कर बसपा को बेनकाब करुंगा.
पिछडा वर्ग सम्मेलन में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात़चीत में कुशवाहा ने कहा कि मेरे सीने में बसपा शासन काल के बहुत से राज छिपे हैं, जिन्हें समय आने पर उजागर कर बसपा को बेनकाब करुंगा.
उन्होंने कहा कि मेरे उपर जो भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं वह निराधार हैं. सीबीआई की जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि असली भ्रष्टाचार तो मुख्यमंत्री आवास से हुआ हैं और भ्रष्टाचार की धुरी स्वयं मुख्यमंत्री रही हैं.
बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ उठ रहे तमाम तरीके के सवालों का जवाब मैंने बीजेपी से स्वयं को अलग कर दिया है.
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा शासन से प्रदेश की जनता उब चुकी है, जो बदलाव चाहती है. सत्ता परिवर्तन के लिए वह जनता के साथ हैं.
कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 27 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के आरक्षण में से साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण अल्पसंख्यक समुदाय को देकर पिछड़ों के साथ अन्याय किया है, पिछड़ा वर्ग इसका विरोध करेगा.
उन्होंने कहा कि इस आरक्षण में बसपा भी कांग्रेस की हां में हां मिला रही है. उन्होंने बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरे कार्यकाल के दौरान उनके मंत्रालय द्वारा किये गये कार्यों को सराहा जाता रहा, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आये उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.