scorecardresearch
 

बीजेपी में मेरी सदस्‍यता स्‍थगित करें: कुशवाहा

बाबू सिंह कुशवाहा को बीजेपी में शामिल किए जाने का मसला अब एक नया मोड़ लेता नजर आ रहा है. कुशवाहा ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि फिलहाल बीजेपी में उनकी सदस्‍यता स्‍थगित की जाए.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

बाबू सिंह कुशवाहा को बीजेपी में शामिल किए जाने का मसला अब एक नया मोड़ लेता नजर आ रहा है. कुशवाहा ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि फिलहाल बीजेपी में उनकी सदस्‍यता स्‍थगित की जाए.

मायावती की कैबिनेट से निकाले गये और फिर बीजेपी में शामिल होकर विवादों के घेरे में आये बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि वे बीजेपी से अपनी सदस्यता तब तक स्थगित रखेंगे, जब तक उनके खिलाफ लगे आरोपों की सच्चाई साबित न हो जाए.

कुशवाहा ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा, ‘मेरे बीजेपी से जुडने के निर्णय को अनावश्यक रूप से विवाद का विषय बनाया जा रहा है. मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के कारण उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार और सीबीआई के जरिए केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रताडित किया जा रहा है.’

कुशवाहा के खिलाफ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के सिलसिले में सीबीआई जांच चल रही है और उनके यहां सीबीआई ने छापे भी मारे हैं.

कुशवाहा ने दावा किया कि जिन विवादों में उनका नाम घसीटा जा रहा है, उनमें वह निर्दोष हैं और वह किसी भी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने को तैयार हैं.

Advertisement

गडकरी को लिखे पत्र की बीजेपी द्वारा जारी प्रति के मुताबिक कुशवाहा ने दावा किया है कि अब तक उनके खिलाफ किसी भी आपराधिक मामले में आरोप तय नहीं हुए हैं और न ही उनका कोई आपराधिक इतिहास रहा है.

कुशवाहा ने कहा, ‘मेरे ऊपर जो आक्रमण किये जा रहे हैं, वह मेरे पिछड़े वर्ग के आरक्षण में साढ़े चार प्रतिशत को अल्पसंख्यकों के वोट बैंक के लालच में छीने जाने के षडयंत्र को उजागर करने के मेरे विरोध के स्वर को दबाने हेतु किये जा रहे हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा पिछडे वर्ग के खिलाफ साजिश का नतीजा है. उन्‍होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार के आरोपों के परिणामस्वरूप बीजेपी को अनावश्यक विवाद का कारण बनाया जाए. अत: जब तक मेरे ऊपर लगे आरोपों की सचाई के संबंध में उचित निवारण न हो जाए तब तक मैं भाजपा की अपनी सदस्यता को स्थगित रखूंगा.’

Advertisement
Advertisement