scorecardresearch
 

हैदराबाद को खलेगी इशांत की कमी: व्हाइट

हैदराबाद के कार्यवाहक कप्तान कैमरून व्हाइट ने कहा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की अनुपस्थिति उनकी टीम के लिये बड़ा नुकसान है. इशांत टखने के आपरेशन के कारण टी 20 लीग में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

हैदराबाद के कार्यवाहक कप्तान कैमरून व्हाइट ने कहा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की अनुपस्थिति उनकी टीम के लिये बड़ा नुकसान है. इशांत टखने के आपरेशन के कारण टी 20 लीग में नहीं खेल पाएंगे.

व्हाइट ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि यह बड़ा नुकसान है. हमें अच्छा प्रदर्शन करके उनकी कमी पूरी करनी होगी.’

इशांत ऑस्ट्रेलिया में चारों टेस्ट मैच में खेले थे लेकिन इसके बाद त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे. यह तेज गेंदबाज पिछले साल इंग्लैंड दौरे से इस चोट से जूझ रहा है.

बेंगलूर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के बाद वह बाकी सत्र में खेल पाये लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला के दौरान उनकी चोट फिर से उबर गयी.

इशांत और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैदराबाद की इस टी20 लीग टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. हैदराबाद अपना पहला मैच सात अप्रैल को विशाखापट्टनम में चेन्नई के खिलाफ खेलेगा तथा कोच डेरेन लीमन को विश्वास है कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगी.

Advertisement

लीमन ने कहा, ‘हमें चेन्नई पर जीत का पूरा विश्वास है.’ श्रीलंका के कुमार संगकारा की अनुपस्थिति में शुरुआती मैच में टीम की अगुवाई व्हाइट करेंगे. उन्होंने कहा, ‘चेन्नई के खिलाफ मैच कड़ा होगा लेकिन हम उनके खिलाफ जीत दर्ज करने के प्रति आश्वस्त हैं.’

Advertisement
Advertisement