अंतरराष्ट्रीय महाशतक जमाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का पांव के अंगूठे में चोट के कारण चार अप्रैल से शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना संदिग्ध है.
तेंदुलकर एक बार फिर दर्द कर रही अपनी चोट पर विशेषज्ञों से राय के लिये लंदन चले गये हैं. हालांकि मुंबई इंडियंस ने इन खबरों का खंडन करते हुए किया है कि सचिन तेंदुलकर का आईपीएल में खेलना तय है.
मुंबई टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि सचिन तेंदुलकर आईपीएल के पूरे सत्र में खेलेंगे. वह अपनी चोट के इलाज के लिये लंदन गये हैं और 31 मार्च तक वापस आयेंगे और उनकी सर्जरी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.’
उन्होंने कहा कि सचिन आईपीएल पांच के तीन अप्रैल को चेन्नई में होने वाले उदघाटन समारोह और चार अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिये उपलब्ध रहेंगे.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया, ‘सचिन तेंदुलकर अपने पांव के अंगूठे की चोट को दिखाने के लिये डाक्टर के पास लंदन गये हैं. सचिन के पैर के अंगूठे में काफी समय से दर्द था लेकिन वे लगातार खेलते रहे. यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि वे कब वापस आयेंगे. हो सकता है अंगूठे की सर्जरी की जरूरत पड़े.’
इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के पहले ही दिन सचिन तेंदुलकर की गत उपविजेता टीम मुंबई इंडियंस को चेन्नई में पिछले विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है.
सचिन तेंदुलकर इसी कारण मंगलवार रात बीसीसीआई द्वारा राहुल द्रविड के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में नहीं आ पाये क्योंकि वे इंग्लैंड के लिये रवना हो चुके थे.