scorecardresearch
 

पुणे ने पंजाब को 22 रन से हराया

बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद धारदार गेंदबाजी की बदौलत पुणे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब को 22 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गया.

Advertisement
X

बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद धारदार गेंदबाजी की बदौलत पुणे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब को 22 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गया.

पुणे में अपने घरेलू मैदान पर पहली बार खेल रहे वारियर्स ने मार्लन सैमुअल्स (46) और रोबिन उथप्पा (40) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 81 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 166 रन बनाए. अंतिम ओवरों में स्टीवन स्मिथ (12 गेंद में 24 रन, तीन छक्के) और मनीष पांडे (चार गेंद में 12 रन, एक चौका और एक छक्का) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आठ गेंद में 34 रन जोड़े. इसके जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 144 रन ही बना सकी और उसे लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement

टीम की ओर से बिपुल शर्मा ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए. राहुल शर्मा ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए. अशोक डिंडा और अशीष नेहरा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन.तीन ओवर में क्रमश: 13 और 20 रन देकर एक एक विकेट चटकाया. सैमुअल्स ने भी 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

लक्ष्य का पीछे करने उतरे किंग्स इलेवन ने नौ रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान एडम गिलक्रिस्ट :06: और पाल वलथाटी (1) के विकेट रन आउट से गंवा दिए और टीम पूरी पारी के दौरान इन झटकों से नहीं उबर पाई.

डिंडा के पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही वलथाटी रन आउट हुए जब गेंद उनके पैड से टकराकर आफ साइड में चली गई और गिलक्रिस्ट रन के लिए दौड़ पड़े. गिलक्रिस्ट के बल्लेबाजी क्रीज में पहुंचने पर वलथाटी ने उन्हें देखा और फिर दौड़े लेकिन तब तक स्मिथ गेंदबाजी छोर पर उन्हें रन आउट कर चुके थे. गिलक्रिस्ट इसके बाद अगले ओवर में खुद भी तेज रन लेने के प्रयास में स्मिथ की चपलता का शिकार बन गए.

पुणे ने इसके बाद मैच पर शिकंजा कसा और उसके गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि पावर प्ले के छह ओवर में सिर्फ 19 रन बने.

Advertisement

मनदीप सिंह (24) और अभिषेक नायर (24) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दोनांे ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. मनदीप ने नौवें ओवर में मुरली कार्तिक पर दो चौके जड़ने लेकिन वह जेस्सी राइडर के अगले ओवर में विकेटकीपर उथप्पा को कैच दे बैठे. मनदीप ने 23 गेंद में तीन चौके जड़े.

नायर ने राइडर के अगले ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन वह वापसी कर रहे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की गेंद पर मिडविकेट पर गांगुली को कैच देकर पवेलियन लौट गए. नायर ने 28 गेंद का सामना किया और दो चौके मारे.

पंजाब को अंतिम सात ओवर में जीत के लिए 92 रन की जरूरत थी. डेविड हसी (18) ने राहुल पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन वह इसी ओवर में कट शाट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए. पीयूष चावला (16) भी राहुल की गेंद पर पांडे को कैच दे बैठे.

सैमुअल्स ने इसके बाद दिमित्री मास्करेंहास (5) को पवेलियन भेजा जबकि डिंडा ने जेम्स फाल्कनर (3) की पारी का अंत किया. बिपुल ने 18 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर टीम की हार का अंतर कुछ कम किया.

इससे पहले पुणे के कप्तान गांगुली (20) और राइडर (8) मेजबान टीम को ठोस शुरूआत दिलाने में विफल रहे. गांगुली ने प्रवीण कुमार पर दो जबकि फाल्कनर पर एक चौका जड़ा लेकिन उनके शाट विश्वसनीय नहीं रहे.

Advertisement

मास्करेंहास के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर चावला ने लांग आन पर गांगुली को जीवनदान दिया लेकिन वह अगली गेंद पर मिड आफ पर वलथाटी को आसान कैच दे बैठे.
उथप्पा ने बिपुल के अगले ओवर में लांग आफ पर छक्का जड़ा जबकि सैमुअल्स ने पीयूष की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजा. सैमुअल्स ने फाल्कनर की गेंद पर छक्के के साथ 14 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. हरमीत सिंह का 15वां ओवर घटना प्रधान रहा. उथप्पा भाग्यशाली रहे जब स्टंपिंग के करीबी मामले में तीसरे अंपायर ने फैसला उनके पक्ष में सुनाया. इस समय 23 रन बनाकर खेल रहे उथप्पा ने अगली ही गेंद को लांग आफ पर छह रन के लिए पहुंचा दिया. सैमुअल्स हालांकि अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 39 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े.

हरमीत ने अपने अगले ओवर में कैलम फग्यरुसन (3) को अपनी ही गेंद पर लपका और इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया. उन्होंेने अगले ओवर में उथप्पा को भी बोल्ड कर दिया जिन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के लगाए.

स्मिथ और पांडे ने इसके बाद छक्कों की झड़ी लगाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. स्मिथ फाल्कनर के पारी के अंतिम ओवर में बोल्ड हुए. टीम ने अंतिम तीन ओवर में 44 रन बटोरे.

Advertisement

पंजाब की ओर से हरमीत सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3.2 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्हें 19वें ओवर में लगातार दो गेंद कमर से उपर फेंकने के कारण पारी में गेंदबाजी से प्रतिबंधित भी किया गया. बिपुल शर्मा ओवर पूरा करने आए और स्मिथ ने उन पर दो जबकि पांडे ने एक छक्के के साथ ओवर में 27 रन बटोरे.

Advertisement
Advertisement