scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट से 2013 में संन्यास ले सकते हैं धोनी

कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट मैचों से संन्यास लेने का संकेत दिया है. धोनी ने संकेत दिया है कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर 2013 के अंत तक फैसला कर सकते हैं.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट मैचों में भारत की लगातार हार का असर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर भी दिखने लगा है. तभी तो कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी ने टेस्ट मैचों से संन्यास लेने का संकेत दिया है. धोनी ने संकेत दिया है कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘2013 के अंत तक मुझे यह तय करना होगा कि मुझे कौन सा फॉरमेट खेलते रहना है.’ साथ ही धोनी ने यह भी कहा कि टीम में मतभेदों की खबर निराधार है.

वैसे एक्पर्ट बताते हैं कि हो सकता है यह धोनी का मीडिया से मजाक करने का एक और तरीका हो क्योंकि धोनी मीडिया को तवज्जो नहीं देते हैं और ऐसा उन्होंने मीडिया का मजाक उड़ाने के लिए किया हो.

इससे पहले बुधवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने भी आस्ट्रेलियाई मीडिया रपटों को खारिज किया कि मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में लगातार दो हार के बाद भारतीय टीम में मतभेद पैदा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इन अटकलों को लेकर कोई खिलाड़ी चिंतित नहीं है.

द्रविड़ ने कहा कि सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच मतभेद और सहवाग को कप्तान बनाने के लिये कुछ खिलाड़ियों के समर्थन की खबरें गलत है.

Advertisement

गौरतलब है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से शुरुआती दो टेस्ट हारकर मौजूदा 4 टेस्ट की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है.

Advertisement
Advertisement