scorecardresearch
 

हमारी फील्डिंग U-14 टीम के खिलाड़ियों की तरह: लेहमन

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद कोच डेरेन लेहमन ने डेक्कन चार्जर्स टीम की खराब गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की जमकर आलोचना की है.

Advertisement
X
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद कोच डेरेन लेहमन ने डेक्कन चार्जर्स टीम की खराब गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की जमकर आलोचना की है.

चार्जर्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का कुल स्कोर बनाया था लेकिन रॉयल्स ने इसे आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में रॉयल्स ने चार्जर्स को पांच विकेट से पटखनी दी थी.

विपक्षी टीम की जीत में चार्जर्स के क्षेत्ररक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई जिन्होंने क्षेत्ररक्षण के दौरान अनजाने में तीन कैच टपकाए.

वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' ने लेहमन के हवाले से लिखा है, 'चार्जर्स की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण खराब रही. हमारी क्षेत्ररक्षण अंडर-14 टीम के खिलाड़ियों की तरह रही. सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं उन्हें कैच पकड़नी चाहिए थी. क्षेत्ररक्षकों को गेंद पकड़नी चाहिए थी जो उनके पैरों से होकर जा रही थीं.'

उल्लेखनीय है कि आनंद राजन ने पांचवें ओवर में टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर चल रहे आजिंक्य रहाणे का कैच टपकाया था जबकि डेल स्टेन ने 15वें ओवर में ओवेश शाह को कैच छोड़ा था वहीं भरत चिप्ली ने 18वें ओवर में जोहान बोथा को भी जीवनदान दिया था.

Advertisement

मौजूदा टूर्नामेंट में चार्जर्स को अब भी पहली जीत का इंतजार है. चार्जर्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं और उसे तीनों में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement