scorecardresearch
 

अभद्र भाषा के लिए अमित मिश्रा को चेतावनी

डेक्कन चार्जर्स टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान असंसदीय भाषा का प्रयोग करने को लेकर चेतावनी दी गई है.

Advertisement
X
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

डेक्कन चार्जर्स टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान असंसदीय भाषा का प्रयोग करने को लेकर चेतावनी दी गई है.

आईपीएल ने अपने बयान में कहा कि मिश्रा को आधिकारिक तौर पर चेताया गया है. उन्हें मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए पाया गया था.

मिश्रा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और इस कारण इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई और सिर्फ चेतावनी पाकर बच गए.

आईपीएल ने कहा कि मिश्रा ने मैच रेफरी के एक फैसले को लेकर अपनी खीझ जाहिर की थी लेकिन टूर्नामेंट के नियम के मुताबिक मैच रेफरी का फैसला अंतिम है और हर खिलाड़ी इसे मानने को बाध्य है.

Advertisement
Advertisement