scorecardresearch
 

खेलगांव में सफाई की समस्‍या है: माइक फेनेल

खेलगांव पर सदस्य देशों की चिंताओं का निवारण करते हुए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के प्रमुख माइक फेनेल ने आज कहा कि हालात में सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी काफी गुंजाइश बाकी है.

Advertisement
X

खेलगांव पर सदस्य देशों की चिंताओं का निवारण करते हुए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के प्रमुख माइक फेनेल ने आज कहा कि हालात में सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी काफी गुंजाइश बाकी है.

फेनेल ने खेल गांव के दौरे और टीमों के अभियान प्रमुखों और कल कैबिनेट सचिव से मुलाकात के बाद आज पत्रकारों से कहा, ‘हालात में पिछले तीन चार दिन में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी खेलगांव पूरी तरह तैयार नहीं है. काफी सुधार की गुंजाइश है.’ उन्होंने स्‍वीकार किया कि इस पूरे प्रकरण से भारत की छवि बहुत खराब हुई है लेकिन इसे एक सबक की तरह लेना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘इससे भारत को बहुत नुकसान हुआ है क्योंकि भारत राष्ट्रमंडल का सबसे बड़ा सदस्य देश है. सीजीएफ ने भी इससे सबक लिया है कि भारत जैसे देश में किस तरह आयोजन किया जाना चाहिए.’ वहीं आलोचनाओं के शिकार आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने आयोजन स्थल समय पर नहीं मिलने पर दोष मढ़ते हुए कहा कि सिर्फ आयोजन समिति को कसूरवार ठहराना ठीक नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सात साल पहले जब हमें मेजबानी मिली तो मेजबान शहर का अनुबंध करते समय सभी की जिम्मेदारियां तय हो गई थी. आयोजन समिति का काम स्थलों को तैयार करना नहीं है. हमें आयोजन स्थल देर से मिले. इसके अलावा मीडिया में बजट को लेकर भी गलत धारणा है. आयोजन समिति का बजट 1600 करोड़ रुपये है. बाकी बुनियादी ढांचों पर खर्च हुआ है.’{mospagebreak}
फेनेल ने इस बात से इनकार किया कि विदेशी टीमें खेल गांव में जाने से हिचकिचा रही थीं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी टीम ने वहां जाने से इनकार किया हो. टीमें होटलों में इसलिये रूकती हैं क्योंकि उन्हें चरणबद्ध तरीके से खेल गांव भेजा जायेगा.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंता का विषय है और हम सीजीएफ सीईओ माइक हूपर के मार्फत हालात पर दैनिक आधार पर नजर बनाये रखेंगे.

यह पूछने पर कि पूरे गड़बड़झाले के लिये कौन जिम्मेदार है, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आयोजन समिति इसके लिये जिम्मेदार है लेकिन उसे आयोजन स्थल समय पर नहीं मिले. हालांकि, काम की प्रगति पर नजर रखना समिति की जिम्मेदारी थी.

इस पर कलमाडी ने कहा, ‘आयोजन समिति का अध्यक्ष होने के नाते मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं लेकिन आयोजन स्थल तैयार करना हमारी जिम्मेदारी नहीं थी. यदि आयोजन स्थल समय पर मुहैया कराये गये होते तो यह देर नहीं हुई होती.’’{mospagebreak} उन्होंने कहा कि हमें 18 टॉवर पहले मिले और बाकी के काफी देर बाद.

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या सीजीएफ इतने साल से आंखें मूंदे हुए था, फेनेल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमें अचानक पता चला हो. हम हालात पर लगातार नजर बनाये हुए थे. हम कोकोम के जरिये हालात पर नजर रखे हुए थे और उसने अपनी हर रिपोर्ट में चिंताएं जाहिर की थीं.

खेल गांव में रिहायशी परिसरों को दमकल और सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं मिलने संबंधी खबरों को खारिज करते हुए कलमाडी ने कहा कि सरकार इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. सुरक्षा प्रमाण पत्र मिल चुके हैं. थोड़ी-बहुत कमियां हैं जो पूरी हो जायेंगी.

फेनेल ने स्वीकार किया कि कई मामलों में सीजीएफ निराश है लेकिन उन्होंने कहा कि हालात यही है और इसी में हमें खेलों को सफल बनाना है. उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि हम कई चीजों में निराश हैं लेकिन हालात का सामना करके, इन्हीं हालात में मिलजुलकर हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. अब मुख्य चिंता यही है कि कैसे खेलों का सफल आयोजन करना है.’ उन्होंने कहा कि सिर्फ मौजूदा खेलों में ही दिक्कतें नहीं है बल्कि इससे पहले भी हर खेल में थोड़ी बहुत परेशानियां आयी हैं जिनका हमने मिल जुलकर सामना किया है.

सुरक्षा चिंताओं को खारिज करते हुए कलमाड़ी ने कहा कि सुरक्षा कोई मसला नहीं है और खिलाड़ियों की फूलप्रूफ सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्रालय और दिल्ली के उपराज्यपाल इस सिलसिले में लगातर बैठकें कर रहे हैं. 71 देशों के अभियान प्रमुखों ने सारे आयोजन स्थल और खेल गांव का दौरा किया है और वे सुरक्षा से संतुष्ट हैं.’ जामा मस्जिद पर हुई गोलीबारी को लेकर पूछे गये सवाल में उन्होंने कहा, ‘यह मसला खेलों से जुड़ा नहीं था लेकिन इसके बाद हम ज्यादा अहतियात बरत रहे हैं.’ यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रमडल खेलों से जुड़े विवादों के बाद भारत का ओलंपिक की मेजबानी का सपना चूर चूर हो गया है तो कलमाड़ी ने कहा कि इन खेलों के खत्म होने के बाद इस बारे में बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement