scorecardresearch
 

जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगा भारत

लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम हैट्रिक जीत के इरादे से मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतर्गत एडिलेड ओवल मैदान पर श्रीलंका से भिड़ेगी. दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम की नजरें श्रृंखला में पहली जीत दर्ज करने पर होगी.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम हैट्रिक जीत के इरादे से मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतर्गत एडिलेड ओवल मैदान पर श्रीलंका से भिड़ेगी. दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम की नजरें श्रृंखला में पहली जीत दर्ज करने पर होगी.

भारतीय टीम ने इस श्रृंखला में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे दो में जीत जबकि एक में हार मिली है. तालिका में भारतीय टीम आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.ऑस्ट्रेलिया के नौ अंक हैं. यह जीत भारत को तालिका में शीर्ष पर ला देगी.

भारतीय टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रविवार को ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से पराजित किया था. श्रीलंका ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने वाली कप्तान धोनी की टीम इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है. रोटेशन प्रणाली के तहत इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग को बाहर बैठना पड़ सकता है.

सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 रन बनाए थे. यदि सहवाग को इस मैच में आराम दिया जाता है तो भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की वापसी होगी जिन्हें पिछले मुकाबले में रोटेशन प्रणाली के तहत आराम दिया गया था.

Advertisement

इस मुकाबले में तेंदुलकर से उनके प्रशंसकों को 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार होगा. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का फॉर्म लौटना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है. गम्भीर ने पिछले मुकाबले में 92 रनों की पारी खेली थी.

मध्यक्रम में विराट कोहली, खुद धोनी और रवींद्र जडेजा भी लय में दिख रहे हैं. पिछले दो मुकाबलों में असफल रहने के बाद रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने भी श्रृंखला के चौथे मुकाबले में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.

ऑस्ट्रेलियाई दौरे की खोज माने जा रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव, अनुभवी जहीर खान, आर. विनय कुमार और प्रवीण कुमार के रूप में भारत के पास चार तेज गेंदबाजों का विकल्प है.

दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला में बने रहना चाहेगी. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाजों का अपनी टीम के लिए अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाना चिंता का विषय है.

अनुभवी बल्लेबाज व कप्तान माहेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान पर श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार होगा जबकि दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करेंगे. अनुभवी लसिथ मलिंगा, नुवान कुलासेकरा, धम्मिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके के रूप में श्रीलंका के पास चार तेज गेंदबाज हैं.

Advertisement
Advertisement