scorecardresearch
 

पोंटिंग-क्लार्क का शतक, टीम इंडिया बेबस

लगातार तीन टेस्ट मैच हार चुकी टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया ने बाद में अपनी पकड़ बना ली. पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और वर्तमान कप्तान माइकल क्लार्क के शानदार नाबाद शतक के बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 335 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
रिकी पॉन्टिंग
रिकी पॉन्टिंग

लगातार तीन टेस्ट मैच हार चुकी टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया ने बाद में अपनी पकड़ बना ली. पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और वर्तमान कप्तान माइकल क्लार्क के शानदार नाबाद शतक के बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 335 रन बना लिए हैं.

पहले दिन के स्‍टंप्‍स तक पोंटिंग ने 13 चौकों की मदद से 254 गेंद खेलकर 137 रन बनाए वहीं कप्‍तान क्‍लार्क ने 19 चौके और एक छक्‍के की मदद से 188 गेंद खेलकर 140 रन बना लिए हैं. पोंटिंग और क्‍लार्क ने

100 रनों के अंदर 3 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उबारने में अहम भूमिका निभाई. पोंटिंग और क्‍लार्क के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी हो चुकी है.

पोंटिंग ने पहले अर्धशतक जमाया और फिर टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन पूरा करने वाले तीसरे टेस्ट बल्लेबाज बने. इसके बाद पोटिंग ने अपना 41वां टेस्ट शतक भी जमा दिया. उधर, कप्तान माइकल क्लार्क भी लगातार दूसरे टेस्ट में टेस्ट शतक ठोंक दिया है. क्लार्क ने इसके साथ ही करियर का 19वां टेस्ट शतक जमाया है.

चायकाल तक जहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 214 हो गया था. अब यह स्कोर 280 के पार हो गया है. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच की साझेदारी भी लगभग 200 रनों की हो चुकी है.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत ने सातवें ओवर में उसे पहला झटका दिया. तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर महज 26 रन था. आउट होने वाले खिलाड़ी थे वार्नर. वार्नर ने 8 रनों का योगदान दिया और जहीर खान ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवैलियन वापस भेज दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 10वें ओवर तक 31 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद कोवान और पोंटिंग ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की.

जहीर ने पारी के सातवें ओवर में वार्नर को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. जहीर की गेंद को पीछे जाकर खेलने की कोशिश में वार्नर चूक गए और अंपायर को उन्हें आउट देने में कोई हिचक नहीं हुई.

ऑफ स्पिनर अश्विन को पारी के चौथे ओवर में ही गेंदबाजी का मौका मिल गया और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और जल्द ही मार्श का आफ स्टंप उखाड़ दिया.

जहीर और अश्विन के पहले स्पैल पूरे करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन खर्च किए. उमेश यादव ने पहले पांच ओवर में 41 रन दे डाले.

पोंटिंग ने यादव को निशाना बनाया और अपने पहले पांच चौके इसी तेज गेंदबाज पर जड़े. उन्होंने पुल और हुक के अलावा फ्लिक शाट खेलकर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. महेंद्र सिंह धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगने के बाद कप्तानी की भूमिका निभा रहे सहवाग ने लंच से आधा घंटा पहले अश्विन को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया तो पोंटिंग ने उनका स्वागत स्वीप शाट से चार रन बटोरकर किया.

Advertisement

अश्विन ने हालांकि कोवान को पवेलियन भेजकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. अश्विन की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में कोवान हवा में खेल गए और शार्ट मिडविकेट पर वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी दायीं ओर शानदार नीचा कैच लपका.

भारत ने इस मैच में दो बदलाव करते हुए प्रतिबंधित धोनी की जगह रिद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज विनय कुमार की जगह अश्विन को मौका दिया है जबकि आस्ट्रेलिया ने मिशेल स्टार्क की जगह नाथन लियोन को अंतिम एकादश में जगह दी.

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जहीर खान, इशांत शर्मा और उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया:
एड कोवन, डेविड वार्नर, शॉन मार्श, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क (कप्तान), माइकल हसी, हैडिन (विकेटकीपर), पीटर सिडल, हैरिस, बेंजामिन हिल्फेनहॉस और लियॉन.

Advertisement
Advertisement