एशिया कप 2018 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले आज तक के मंच 'सलाम क्रिकेट-2018' पर क्रिकेट के दिग्गज जुटे. इन मंच पर क्रिकेट के वो किस्से और कहानियां बताई गईं जिनके बारे में अब तक हमने सिर्फ पढ़ा था. ऐसा ही एक किस्सा पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर और सचिन तेंदुलकर से जुड़ा है.
कादिर ने याद किया किस्सा
यह बात उस दौर की है जब सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. पेशावर में खेले गए 30 ओवर के प्रदर्शनी मैच में अब्दुल कादिर ने सचिन को रन बनाने की चुनौती दी और सचिन ने कादिर के एक ही ओवर में 3 छक्के जड़ दिए. 'सलाम क्रिकेट' में इस किस्से को याद करते हुए कादिर ने बताया कि असल में वहां क्या हुआ था.
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने बताया कि मैंने सचिन को कराची में टेस्ट खेलते देखा था. उस वक्त वो वकार यूनिस की बॉल को फ्रंटफुट से हिट कर रहे थे, तभी से मैं उनका फैन बन गया. जब हम पेशावर में खेलने उतरे तो श्रीकांत ने मेरे ओवर में एक भी रन नहीं बनाया और सचिन दूसरे छोर पर थे.

ओवर खत्म करने के बाद मैंने सचिन के पास जाकर कहा कि यह कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं है और तुम मुझे अगले ओवर में छक्का मारने की कोशिश करो, इससे तुम्हारा भी नाम हो जाएगा. कादिर ने बताया कि उस वक्त सचिन ने कुछ नहीं कहा और अगले ओवर में मेरे सामने बल्लेबाजी करने आ गए.
मुश्ताक को पड़े थे 4 छक्के
कादिर ने बताया कि सचिन ने मेरे खिलाफ अगले ओवर में तीन छक्के मार दिए. यही नहीं दूसरे छोर पर गेंदबाजी करने आए मुश्ताक अहमद को ओवर में भी सचिन ने 4 छक्के जड़ दिए. कादिर ने बताया मैंने सचिन को पूरी क्षमता से गेंदबाजी करते हुए आउट करने की कोशिश की थी. लेकिन यह उनकी क्षमता थी कि उन्होंने मेरे ओवर में तीन छक्के लगा दिए.
अब्दुल ने सचिन को बच्चा कहकर उकसाने की बात से पूरी तरह इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें कुछ भी गलत नहीं कहा बल्कि उनकी प्रतिभा का तो मैं शुरू से ही कायल हो गया था और इसी वजह से उनके प्रति मेरे दिल में बड़े भाई जैसा प्यार था.
सलाम क्रिकेट' के तीसरे सेशन में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी क्लोज मैच देखने को मिलेगा. लेकिन श्रीलंका और बांग्लादेश भी अच्छी टीम है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मैं इसलिए प्रबल दावेदार मानता हूं क्योंकि इन पिचों पर पाकिस्तान ने काफी क्रिकेट खेली है. बाबर आजम, सरफराज अहमद काफी अच्छा खेल रहे हैं. भारत के पास अच्छे बल्लेबाज है अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन पाकिस्तान ने हाल ही में काफी अच्छी क्रिकेट खेली हैं.