scorecardresearch
 
Advertisement

जीत की रात भूखी सोई थी 1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया

जीत की रात भूखी सोई थी 1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया

लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य सुनीव गावस्कर ने कहा कि विश्व कप जीतने के बाद टीम ने खाना तक नहीं खाया. उन्होंने बताया पहला विश्व कप जीतने के बाद टीम इस कदर जश्न में डूब गई थी कि जब होटल पहुंचे तो खाना खत्म हो चुका था. उन्होंने बताया कि लॉड्रर् के मैदान पर जश्न मानने के बाद होटल लौटने पर किचन 9 बजे रात को बंद हो चुका था और फिर टीम को भूखे ही सोना पड़ा.

Advertisement
Advertisement