देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवार्ड्स की शुरुआत की. इसी कड़ी में गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को सफाईगीरी अवॉर्ड्स के पांचवे संस्करण में बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग, ईको वाइज वेस्ट मैनेजमेंट के संस्थापक और सीईओ मानिक थापर, और Bare Necessities के संस्थापक और सीईओ सहर मंसूर ने शिरकत की. चर्चा के दौरान गुल पनाग ने बताया कि मैंने ये 5 साल पहले शुरू कर दिया था. हम सबको अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना होगा. वहीं, मानिक थापर और सहर मंसूर ने कहा कि अवेयरनेस के बिना ये संभव नहीं है. इसके लिए सभी को आगे आना होगा और सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़ना होगा.