माइंड रॉक्स के दूसरे सेशन में एक्सपीरियंस Vs यंग एनर्जी पर चर्चा हुई. इस सत्र में कमलनाथ सरकार के मंत्री ने शिरकत की. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव शामिल हुए. इसके अलावा सिरमौर के विधायक दिव्याराज सिंह और खंडवा के विधायक राम दांगोरे भी मंच पर हैं. सचिन यादव ने कहा कि आज हमारे सामने कई चुनौतियां हैं. लेकिन इसके साथ हमारे पास मौके भी हैं. हमें ये मानना पड़ेगा कि आज कृषि के प्रति युवाओं की जो सोच है उसको बदलना होगा. कोई माता पिता नहीं चाहते उसको भी वही कठिनाई का सामना करना पड़े जो उसने किया. हमारे पास कई युवाओं के उदाहरण हैं जो अच्छी नौकरियां छोड़कर कृषि की तरफ आए हैं. हमें नई तकनीक को अपनाना होगा. युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा.