सीएम कमलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने हमें नकारा ये मुझे स्वीकार है. जरूर मैंने हार की जिम्मेदार ली. ये चुनाव राज्य के विषय पर नहीं था. हम अपनी बात जनता तक नहीं पहुंचा पाए. बीजेपी का एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं रहा और ये राष्ट्रभक्त की बात करते हैं. हमारा जो चुनावी तंत्र था वो बीजेपी से कमजोर था. हम जनता तक संदेश नहीं पहुंचा पाए. सीएम ने कहा कि जब मैं लोकसभा में था तो ऐसा भी समय था जब बीजेपी के पास 2 सीट थी. बीजेपी का गुब्बारा सालभर में पंचर हो जाएगा. सरकार के खतरे के सवाल पर सीएम ने कहा कि हमने बहुमत साबित किया. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव में बीजेपी हारी. मैं कहता हूं कि आप बयानबाजी क्यों करते हैं आप सरकार गिराएं. इस्तीफे की जिम्मेदारी के सवाल पर सीएम ने कहा कि जब मुझसे पूछा गया तो मैंने बताया. ये चुनाव राज्य के विषय पर नहीं था इस वजह से सीएम पद से इस्तीफा नहीं दे सकता. आकाश विजयवर्गीय के जेल में होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि जो घटना घटी, ऐसे में क्या आप चाहते हैं कि वो यहां पर मंच पर बैठते.