scorecardresearch
 

e-एजेंडा: जावड़ेकर बोले- धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर सरकार का बड़ा काम

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि समाज ने भी बहुत मदद किया है. लोग मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हमारी सरकार ने जो लक्ष्य लिया उसे पूरा किया है. हर क्षेत्र में ऐसे फैसले लिए गए हैं जिससे देश आगे बढ़ेगा. इस पर जिसे जितनी बहस करनी हो आ जाए.

Advertisement
X
e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

  • 'मोदी सरकार की कई उपलब्धियां जो गिना सकते हैं'
  • कोरोना के दौर में मेक इन इंडिया मिशन सफल- जावड़ेकर

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है जम्मू-कश्मीर में अलगाव पैदा करने वाली धारा 370 को हटाना. तीन तलाक खत्म करना. राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करना. बैंकों का विलय. बोडोलैंड से समझौता. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ऐसी कई उपलब्धियां गिनाई जा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान अर्थव्यवस्था को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सरकार ने जो पहला पैकेज दिया है, वह 1.70 लाख करोड़ का है. प्रवासी मजदूरों में से 90 लाख मजदूर अपने घरों तक पहुंच गए हैं. 80 करोड़ लोगों को पांच महीने के लिए राशन मुफ्त, 20 करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपए, 8 करोड़ घरों में तीन-तीन गैस सिलेंडर, 3 करोड़ लोगों को 1000 रुपए, 50 हजार रेहड़ी-पट्टी वालों के 10 हजार रुपए दिए गए हैं. ये तात्कालिक सहायता हैं.

Advertisement

e-एजेंडा की लाइव कवरेज देखें यहां

जावड़ेकर ने कहा कि समाज ने भी बहुत मदद किया है. लोग मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हमारी सरकार ने जो लक्ष्य लिया उसे पूरा किया है. मेक इन इंडिया सफल है. हर क्षेत्र में ऐसे फैसले लिए गए हैं जिससे देश आगे बढ़ेगा. इसपर जिसे जितनी बहस करनी हो आ जाए, हम उसके लिए तैयार हैं.

चुनाव लड़ने का तरीका नहीं बदलेगा

चुनौतियां होना और उसका सामना करके उसमें समाधान निकालना जरूरी है. ऐसी तकनीक चाहिए जैसे आप कहीं, मैं कहीं, लेकिन दिख रहे हैं एक मंच पर. देश के सिवा हमारे दिमाग में कुछ नहीं है. चुनाव लड़ने का तरीका नहीं बदलेगा. हमारा प्रयास है कि वैक्सीन मिल जाए. प्रयास भी उसी तरफ है.

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोरोना की वजह से पर्यावरण साफ हो गया है. लोग अगर वाहन का उपयोग छोड़ देंगे तो हवा साफ रहेगी. उद्योग बंद रहेंगे तो गंदगी नहीं होगी. लेकिन ऐसा तो होगा नहीं, लेकिन अब हमने फैसला ये लिया है कि अब पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

Advertisement
Advertisement