आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना भी पहुंचें. एजेंडा आजतक के सेशन 'छोरा चंडीगढ़ वाला' में आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के बारे में बात की और अपने किरदार के बारे में बताया. इस दौरान आयुष्मान ने चंडीगढ़ के कॉलेज के अपने कई सारे किस्से भी साझा किए. आयुष्मान खुराना इस दौरान चंडीगढ़ और अपने कॉलेज को लेकर भी कई सारी निजी बातें साजा की हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की भी मिमिक्री की. देखिए ये वीडियो.