एजेंडा आजतक के मंच पर आज शिरकत करने पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी. इस कार्यक्रम में एक सत्र आयोजित हुआ जिसका नाम था, 'भारत जोड़ो यात्रा से बनेगी बात.' इस दौरान भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी और इमरान प्रतापगढ़ी में कई मुद्दों को लेकर बहस भी छिड़ी, जहां इमरान सुधांशु से बोलते हुए दिखे कि 'मैं भी शेर सुना दूंगा, मेरा तो कारोबार वही है'. देखें वीडियो.
Imran Pratapgarhi participated in the session 'Bharat Jodo Yatra Se Banegi Baat' organised under the aegis of 'Agenda Aaj Tak'. The session witnessed debate between BJP's Rajya Sabha MP Sudhanshu Trivedi and Imran Pratapgarhi. Watch this video.