scorecardresearch
 

मह‍िलाओं के बाथरूम में सैनिकों के झांकने की बात पर क्या बोलीं रक्षा मंत्री

महिलाओं के बाथरूम में सैनिकों के झांकने की बात को सिरे से नकारते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वक्त बदल रहा है. लोगों की सोच भी जल्द बदलेगी. हमने सैनिक स्कूल में महिलाओं की भर्ती की भी शुरुआत कर दी है. तीनों सेनाओं में जल्द बदलाव आपको देखने मिलेंगे.

Advertisement
X
न‍िर्मला सीतारमण  (Photo:aajtak)
न‍िर्मला सीतारमण (Photo:aajtak)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना में महिलाओं के कॉम्बेट में आने के सवाल पर कहा कि हम जल्द इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लाल किले से यह बात कह चुके हैं. एयरफोर्स में महिलाओं को फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन आर्मी में महिलाओं को जल्द कॉम्बेट में लाया जाएगा.

महिलाओं के बाथरूम में सैनिकों के झांकने की बात को सिरे से नकारते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वक्त बदल रहा है. लोगों की सोच भी जल्द बदलेगी. हमने सैनिक स्कूल में महिलाओं की भर्ती की भी शुरुआत कर दी है. तीनों सेनाओं में जल्द बदलाव आपको देखने मिलेंगे.

आर्मी अपने ही जवानों पर इतने केस क्यों करती है?

आर्मी के अपने ही जवानों पर केस ख़त्म करने के सवाल पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब तक जवानों पर केस आर्मड फोर्सेस ट्रिब्यूनल में है तब तक रक्षा मंत्रालय या सिविल अधिकारी इसमें कोई दखल नहीं दे सकता. अगर एएफटी से फैसला आ गया है और उसको सुप्रीम कोर्ट में अपील करना सही नहीं है. यह बात मैं मानने को तैयार हूं. इस बारे में कई बार मैंने मीटिंग भी की. हो सकता है कि जनवरी के अंत तक मैं सेना से बात करके कोई फैसला ले सकूं.

Advertisement

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का सातवां संस्करण आज से शुरू हो रहा है. 17 और 18 दिसंबर' 2018 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में शामिल होंगे वे लोग जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं.

उस एजेंडे को लोगों के सामने लेकर आना जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विचारकों और चिंतकों की सोच है. ये देश में देश की आवाज का एजेंडा होगा. दो दिन तक चलने वाले 'एजेंडा आजतक' में केंद्र सरकार के कई आला मंत्रियों समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता भी शिरकत करेंगे.

Advertisement
Advertisement