सिंगर सुखविंदर ने 'एजेंडा आज तक 2014' के सेशन सुर की जय हो में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह ने कहा कि वह छह महीने के अंदर शादी करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'अभी बहुत देर नहीं हुई है. अब डबल होने का टाइम हो गया है.'
2/3
सुख्ाविंदर को वैसे तो सब शानदार गायकी के लिए
जानते हैं, लेकिन उन्होंने 'एजेंडा आज तक' के मंच पर
बताया कि वह गाने भी लिख लेेते हैं.
'मुझे रंग दे',
'छैंया-छैंया' के पीछे की कहानी सुखविंदर ने बताया,
'15 साल पहले ए. आर. रहमान से मुलाकात हुई. उन्होंने
पूछा, क्या आप लिखते हैं. मैंने कहा-हां. रहमान ने पूछा,
क्या आप कवि हैं. मैंने कहा नहीं.'
3/3
सुखविंदर ने कहा कि एक लंबी कहानी के बाद
'छैंया-छैंया' गाना बना, जो कि 'दिल से' में शाहरुख खान
और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया. सुखविंदर सिंह
को स्टार सिंगर का दर्जा इसी गीत ने दिलाया.