scorecardresearch
 
Advertisement
चुनाव

हम समाजवादी हैं, लड़े हैं, लड़ते रहेंगे: लालू

हम समाजवादी  हैं, लड़े हैं, लड़ते रहेंगे: लालू
  • 1/6
एडेंडा आजतक में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश के साथ गठबंधन से लेकर अपने ब्लैकमनी अकाउंट के बारे में बात की. पेश है उस इंटरव्यू के कुछ दिलचस्प अंश-
हम समाजवादी  हैं, लड़े हैं, लड़ते रहेंगे: लालू
  • 2/6
'हम अलग लड़े इसलिए चुनाव हारे'

एजेंडा आजतक में लालू यादव ने कहा, 'बिहार में लालू नीतीश को जोड़ दीजिए यूपी में मुलायम मायावती को जोड़ दीजिए. बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी.'

हम समाजवादी  हैं, लड़े हैं, लड़ते रहेंगे: लालू
  • 3/6
'फट गया तो फट गया न. अब छोड़िए उसको'

जितने मुखर होकर लालू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला, उतनी ही चतुराई से राहुल गांधी की हरकत पर पर्दा डालने की कोशिश की. दागी सासंदों से जुड़े ऑर्डिनेंस को राहुल गांधी ने मीडिया के सामने फाड़ा था. इसपर लालू यादव ने बचाव किया, 'फट गया तो फट गया न. अब छोड़िए उसको.'

Advertisement
हम समाजवादी  हैं, लड़े हैं, लड़ते रहेंगे: लालू
  • 4/6
'रामविलास पासवान अच्छे मौसम वैज्ञानिक हैं'

रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के आरजेडी से रिश्ते तोड़ बीजेपी में शामिल होने पर लालू यादव ने कहा,'राजनीति की हवा बदली और वो बदल लिए.'

हम समाजवादी  हैं, लड़े हैं, लड़ते रहेंगे: लालू
  • 5/6
'...ओबामा मोदी से मिलने के लिए पागल हो रहे हैं'

मीडिया पर नरेंद्र मोदी की महिमामंडन पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा,'मोदी पर मीडिया ने टू मच कर दिया है. मीडिया तो ऐसे पेश कर रहा था जैसे ओबामा मोदी से मिलने के लिए पागल हो रहे थे'.

हम समाजवादी  हैं, लड़े हैं, लड़ते रहेंगे: लालू
  • 6/6
'रामदेव बाबा अब सटके हुए हैं'

कालाधन मुद्दे की आड़ में लालू यादव ने रामदेव बाबा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हमने बाबा रामदेव को कहा, मोदी का काले धन पर हिसाब ठीक कर दो. बाबा अब सटके हुए हैं.'

Advertisement
Advertisement