एजेंडा आजतक में लालू यादव ने कहा, 'बिहार में लालू नीतीश को जोड़ दीजिए यूपी में मुलायम मायावती को जोड़ दीजिए. बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी.'
जितने मुखर होकर लालू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला, उतनी ही चतुराई से राहुल गांधी की हरकत पर पर्दा डालने की कोशिश की. दागी सासंदों से जुड़े ऑर्डिनेंस को राहुल गांधी ने मीडिया के सामने फाड़ा था. इसपर लालू यादव ने बचाव किया, 'फट गया तो फट गया न. अब छोड़िए उसको.'
रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के आरजेडी से रिश्ते तोड़ बीजेपी में शामिल होने पर लालू यादव ने कहा,'राजनीति की हवा बदली और वो बदल लिए.'
मीडिया पर नरेंद्र मोदी की महिमामंडन पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा,'मोदी पर मीडिया ने टू मच कर दिया है. मीडिया तो ऐसे पेश कर रहा था जैसे ओबामा मोदी से मिलने के लिए पागल हो रहे थे'.