पद्मावत की कहानी जितनी दिलचस्प है, उतने ही इसके किरदार भी हैं. इसमें तीन मुख्य किरदार हैं. पद्मावती, खिलजी और राजा रवलरतन सिंह. तीनों ने उम्दा अदाकारी की है. रणवीर सिंह जो अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं, उन्हें एक सीन के लिए 24 थप्पड़ खाने पड़ गए. रजा मुराद को रणवीर के गाल पर थप्पड़ मारना था, इस दौरान 24 वें टेक में ये सीन कंपलीट हुआ. रणवीर का किरदार बेहद निगेटिव है. खिलजी जैसा क्रूर दिखने के लिए वे कई दिनों तक अंधेरे में रहे. उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया था. जानिए अन्य किरदारों के बारे में ऐसी ही दिलचस्प बातें.