भारत के राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बाद सबसे ज्यादा देशभक्ति वाला लोकप्रिय गीत है 'ये मेरे वतन के लोगो'. इस गीत को लिखे जाने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. जब पूरा देश 1962 में चीन से भारत को मिली हार के गम से निराश था, तब कवि प्रदीप को लगा कि कोई ऐसा गीत लिखा जाए, जो देशवासियों का अत्मविश्वास फिर से जगा दे. साथ ही उन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित हो, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. कवि प्रदीप ने ऐसा ही गाना लिखा, जिसे लता मंगेशकर ने जब पहली बार गाया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जी के आंसू निकल आए.