scorecardresearch
 
Advertisement

Lata Mangeshkar Songs: जब लता मंगेशकर ने गाया 'ऐ मेरे वतन के लोगों', नेहरू भी हो गए थे भावुक

Lata Mangeshkar Songs: जब लता मंगेशकर ने गाया 'ऐ मेरे वतन के लोगों', नेहरू भी हो गए थे भावुक

लता मंगेशकर ने अपने पूरे करियर में कई गाने गाए. ये सभी गाने अलग-अलग वक्त में गाए गए और सभी लोगों के दिलों के करीब रहे लेकिन इनमें एक गाना जो उन्होंने वतन के लिए गाया और जिस गाने ने पूरे देश में देशभक्ति की एक लहर चला दी वो था-ऐ मेरे वतन के लोगों. इस गाने में लता मंगेशकर ने जैसे अपनी जान डाल दी थी. ये वो गाना था जिसे सुनकर जवाहर लाल नेहरू भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए थे. आज वही लता जी हमारे बीच नहीं रही. सुनिए लता मंगेशकर का ये अद्भुत गीत.

Advertisement
Advertisement