scorecardresearch
 
Advertisement

Raazi का दूसरा गाना रिलीज, गाने बोल सुनकर भावुक हईं आलिया

Raazi का दूसरा गाना रिलीज, गाने बोल सुनकर भावुक हईं आलिया

आलिया भट्ट की फिल्म राजी का दूसरा गाना रिलीज दिलबरो रिलीज हो गया है. इस गाने में पहली बार आल‍िया भट्ट दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं. साथ ही लंबे अरसे बाद बॉलीवुड फिल्म में विदाई गीत आया है. इस गाने को गुलजार ने लिखा है. गाने के बोल बेहद भावुक कर देने वाले हैं. इस फिल्म को मेघना गुलज़ार ने निर्देशित किया है. एक मिनट 53 सेकेंड के गाने का म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है

Advertisement
Advertisement