आमिर खान 52 साल के हो गए हैं. 14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर की आइए जानें ऐसी ही पांच फिल्मस के बारे में जो जिंदगी के कई सबक सिखाती हैं...दंगल फिल्म एक रेसलिंग ड्रामा है. इसमें रेसलर महावीर फोगाट की बेटियां गीता और बबिता के रेसलर बनने की कहानी को दिखाया गया है. 'रंग दे बंसती' कॉलेज से निकलें उन युवाओं की कहानी थी जो देश के तौर तरीकों से खफा थे. ये कहानी युवाओं के अंदर के जोश और सिस्टम से लड़ने को जज्बे को दिखाने की कोशिश करती है. आमिर खान की फिल्म 'पीके' को लेकर काफी कंट्रोवर्सिज हुईं क्योंकि इस फिल्म में मानवता को धर्म से बडा़ बताया गया था. 'तारे जमीन पर' एक ऐसे बच्चे की कहानी थी जो डिस्लेक्सिया की बीमारी से संघर्ष कर रहा है. इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है कि हर बच्चा खास है.