सिल्वर स्क्रीन पर आमिर खान का दंगल शुरू होने में तो अभी वक्त है. लेकिन रियल लाइफ में आमिर सूखे के दंगल में कूद पड़े हैं. आमिर खान ने महाराष्ट्र में सूखा पीड़ित किसानों से मुलाकात की. उनकी परेशानियां जानी और उन्हें पानी बचाने के नुस्खे भी बताए.