बॉलीवुड में मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान आज अपना 52वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी और अब वो अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग में व्यस्त हैं. बढ़ती उम्र के साथ आमिर का अपने काम को लेकर पर्फेक्शन भी बढ़ता जा रहा है. आंकड़ा देखा जाए तो उनकी हर फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर 300 से 400 करोड़ कमाती है.आमिर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं और उनके तीन बच्चे हैं। आज हम आपको बताएंगे आमिर की जिंदगी से जुड़े राज़ जो शायद ही आपने पहले कभी सुने हो. एक समय था जब आमिर खान एक विदेशी जर्नलिस्ट से अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए थे .1998 में फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान आमिर की मुलाकात विदेशी जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स से हुई थी दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे .कहा तो ये भी जाता है की जेसिका के प्रेग्नेंट होने के वजह से आमिर ने उनसे अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. जब आमिर फिल्म 'लगान' के लिए काम कर रहे थे तो किरण राव उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहीं थीं. आमिर पहले से शादीशुदा थे लेकिन वो किरण के प्यार में पड़ गए और उनके लिए वो अपने पहली बीवी को तलाक देने के लिए भी राजी हो गए.आमिर को रीना से तलाक के लिए 50 करोड़ की एलिमनी देनी पड़ी थी