scorecardresearch
 
Advertisement

'Nath Zewar Ya Zanjeer' में टूटेगी कौन-सी प्रथा, एक्टर अर्जित तनेजा से जानें

'Nath Zewar Ya Zanjeer' में टूटेगी कौन-सी प्रथा, एक्टर अर्जित तनेजा से जानें

दंगल टीवी पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है. इस शो का नाम है 'नथ ज़ेवर या ज़ंजीर' (Nath Zewar Ya Zanjeer ). ये शो भारतीय महिला की एक दिल दहला देने वाली समस्या को उजागर करता है. दंगल टीवी पर यह शो 23 अगस्त से हर सोमवार से शनिवार रात दस बजे आने वाला है. समाज की कुप्रथा को उजागर करने वाले इस शो में प्रतिमा कनन , रवि गोसाईं, चाहत पांडे जैसे कलाकार हैं. इस शो को लेकर आजतक संवाददाता ने अभिनेता अर्जित तनेजा से बात की. बातचीत में अर्जित ने शो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई. साथ ही उन्होंने लोगों से इस शो को देखने की अपील की. इस Video में देखिए क्या कुछ बोले अर्जित तनेजा.

Advertisement
Advertisement