हाल ही में शुरू हुआ दंगल टीवी का शो रंजू की बेटियां, खूब टीआरपी बटोर रहा है. शो में छोटे परदे के जाने माने कलाकार, रीना कपूर, अयूब खान और दीपशिखा नागपाल हैं. सीरियल में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रंजू के सब्र का बांध टूटा तो उसका गुस्सा ललिता पर फूट पड़ा. लेकिन क्यों आया रंजू को गुस्सा, जानें.