बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने के बाद कंगना के हाथ में अभी भी कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. कंगना ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से अब तक उनके अंदर कई सारे बदलाव देखे गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर के अब तक के ट्रान्सफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को दरअसल उनकी बहन रंगोली चंदेल ने उन्हें दिया. रंगोली को ये वीडियो सोशल मीडिया पर मिला था जिसे कंगना के एक फैन ने शेयर किया था.
वीडियो में साल 2006 से लेकर 2021 तक के लुक्स शामिल
कंगना रनौत ने अपना ये खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साल 2006 से लेकर अब तक के ट्रॉन्सफॉर्मेशन याद आ रहे हैं. वीडियो में उनके इंटरव्यूज की बाइट्स और उनके साल दर साल अब तक के ट्रॉन्सफॉर्मेशन शामिल हैं. गैंग्सटर डेज से लेकर तनु वेड्स मनु तक और उसके बाद के भी उनके लुक्स इसमें हैं.
माता-पिता के बिना किया स्ट्रगल
कंगना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- फिल्म इंडस्ट्री में ग्रो करना कुछ ऐसा होता है. मैंने जब फिल्मों में काम करना शुरू किया था उस समय मैं माइनर थी. मैंने बहुत स्ट्रगल किया. क्योंकि ये एक ऐसा दौर था जिसमें मुझे पढ़ना और खेलना था. उस उम्र में मैंने अपने माता-पिता के बिना फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया जिसका मुझे पता भी नहीं था कि ये इंडस्ट्री कैसी है. मगर इस इंडस्ट्री ने मुझे काफी वक्त दिया. मैं जैसी हूं वैसा बनने के लिए. अभी 34 साल की उम्र में मेरे पास इतना समय है कि मैं अपना खुद का स्टूडियो खोल सकती हूं और एक सफल फिल्ममेकर भी बन सकती हूं.
कंगना ने दिया कृष्ण का संदेश
कंगना ने आगे लिखा कि- कृष्णा ने जो गीता में कहा था मैं उसपर ईमानदारी से विश्वास करती हूं. कोई भी वो चीज जो बुरी होती है उसमें एक अच्छाई भी छिपी होती है. उसी तरह दुनिया में जो अच्छी चीजें भी हैं उसमें भी कुछ बुराइयां छिपी हैं. अब हम इसे किस तरह से देखते हैं ये हमारे ऊपर है मगर कुदरत के इस सच से नकारा तो नहीं जा सकता.
साउथ सुपरस्टार धनुष ने चेन्नई स्थित नए घर के कंस्ट्रक्शन में लगाए 150 करोड़ रुपये!
कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत पॉलीटिशियन जयललिता की बायोपिक थलाइवी में नजर आएंगी. पहले इस फिल्म को अप्रैल में रिलीज किया जाना था मगर अब इस फिल्म की रिलीज को अगस्त के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा वे फिल्म तेजस और धाकड़ का भी हिस्सा हैं.