पिंजरा खूबसूरती का सीरियल की कहानी मयूरा और ओमकार के इर्द-गिर्द घूमती है. ओमकार को खूबसूरत चीजें पाने का शौक होता है चाहे वो कोई व्यक्ति हो या सामान. वहीं मयूरा एक खूबसूरत लड़की है लेकिन उसे अपनी खूबसूरती एक श्राप लगती है क्योंकि हर व्यक्ति उसकी बाहरी खूबसूरती तो देखता है लेकिन अंदरूनी खूबसूरती के बारे में बात नहीं करता है. अब जल्द ही कलर्स का ये सीरियल ऑप एयर होने वाला है और ये शो अपने आखिरी मुकाम पर है. शो में एक बढ़िया सी हैप्पी एंडिग होने जा रही है, जहां पर मयूरा और ओंकार की शादी होगी. शो के खत्म होने पर दुल्हन बनीं मयूरा को कैसा लग रहा है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.