scorecardresearch
 
Advertisement

सीरियल ब्लास्ट और ट्रेनों में धमाकों की थी तैयारी! देखें एक कार की वजह से कैसे हत्थे चढ़े आतंकी

सीरियल ब्लास्ट और ट्रेनों में धमाकों की थी तैयारी! देखें एक कार की वजह से कैसे हत्थे चढ़े आतंकी

लखनऊ के काकोरी से रविवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. दोनों आतंकी 15 अगस्त से पहले प्रदेश में बड़े हमले की योजना बना रहे थे. इनके पास से प्रेशर कुकर बम, अन्य हथियार और दस्तावेज बरामद हुए हैं. दोनों आतंकियों के पाकिस्तान से भी कनेक्शन हैं. इन आतंकियों से पूछताछ के बाद एटीएस ने चार अलग-अलग जिलों में छापेमारी की जिसमें कानपुर से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया वहीं एक युवक संभल से हिरासत में लिया गया. रविवार को दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ़्तारी उत्तर प्रदेश एटीएस के घंटों चले ऑपरेशन के बाद हुई थी. देखिए ये Video.

In a major development, two Al Qaeda terrorists were arrested by the Uttar Pradesh Anti-Terrorist Squad (ATS) from Lucknow on Sunday. A huge amount of explosive material was also recovered from them. The arrested terrorists were planning to carry out some major terror incidents in the state.

Advertisement
Advertisement