सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर टीवी सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों बड़ा मोड़ आया हुआ है. स्टार प्लस के इस शो में मालिनी घर वापस लौट आई है. मालिनी को घर वापस देख कर कुछ लोग खुश हुए तो कुछ को जोर का झटका लगा है. लेकिन आदित्य ने भी फैसला ले लिया है कि जब तक मालिनी ठीक नहीं हो जाती तब तक वो इसी घर में रहेगी. हालांकि मालिनी को देखकर इमली बेहद खुश है उसे मालिनी से कोई दिक्कत नहीं है तो वहीं आदित्य की मां को भी बेहद खुशी हो रही है. दरअसल मालिनी ने फिर एक बार खुदखुशी की कोशिश की थी, जिसके बाद आदित्य ने उसे अपने घर वापस लाने का फैसला किया था. देखिए ये वीडियो.