बिग बॉस में हर बार टीवी के बहुओं की एंट्री चर्चा में रही है. साथ ही उनका फैशन स्टाइल भी सोशल मीडिया में छाया रहता है. वैसे इसकी शुरुआत की थी हिना खान ने. उन्होंने अपने सीजन में वीकेंड का वॉर से लेकर नाइट सूट तक, सब स्टाइलिश अंदाज में पहना था. उसके बाद से शो में आने वाला हर सदस्य पूरे स्टाइल में नजर आने लगा. लेकिन टीवी की बहू रुबीना दिलैक का ट्रेडिशनल ग्लैमरस लुक चर्चा में बना हुआ है.