& टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'और भाई क्या चल रहा है', (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. आपको बता दें कि लखनऊ की पृष्ठभूमि पर बना ये सीरियल एक हवेली के बंटवारे की कहानी है. इस हवेली के बीच में एक दीवार खड़ी है और एक तरफ मिर्जा परिवार रहता है तो दूसरी तरफ मिश्रा परिवार. कॉमेडी से भरपूर ये सीरियल मिश्रा और मिर्जा परिवार की मीठी नोकझोंक को दिखाकर दर्शकों को गुदगुदाता है. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि बीबी के सामने हरदम 'भीगी बिल्ली' बनकर रहने वाले मिश्रा जी आज शांति को पलटकर जबाब दे रहे हैं. इस बात से शांति का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वो मिश्रा जी को जबाब देने की ठान लेती है. आगे देखेंगे कहानी में आएगा कॉमेडी वाला ट्विस्ट.