एंड टीवी के शो घर एक मंदिर में आपको कुछ अलग देखने को मिलने वाला है. इस शो में लीड किरदार अक्षय माहत्रे और श्रिनु पारिख कर रहे हैं. शो की कहानी एक अग्रवाल परिवार पर आधारित है, जिसकी दिल्ली के चांदनी चौक में एक ज्वैलरी की दुकान है. इस शो का सेट जयपुर में लगा है लेकिन हम आपको जयपुर के सेट से दिल्ली की चांदनी चौक की गलियां घुमाएंगे. बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल्स के चलते शो की सारी स्टार कास्ट को एक महीने तक बायो-बबल में काम करना पड़ा. इसलिए शो पूरी टीम मुंबई की भीड़-भाड़ और दिल्ली का खाना मिस कर रही है. देखिए ये वीडियो.