दो शादियां करने के लिए मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 3 फेम अरमान मलिक कुछ दिनों से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक व्लॉग शेयर कर खुलासा किया है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और कुछ दिन पहले एक अज्ञात कार ने उनका पीछा भी किया था. उन्होंने और उनकी दूसरी पत्नी, कृतिका मलिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने पंजाब पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस जारी करने की अपील की है.
खतरे में अरमान का परिवार
वीडियो में अरमान और कृतिका काफी परेशान दिखाई दिए. कपल ने बताया कि वो पिछले पांच साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहे हैं. उन्हें पिछले काफी समय से धमकियां मिल रही हैं. अरमान इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज करवाई है. लेकिन बावजूद इसके कि कई महीनों से वो सरकारी दफ्तरों और पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाते आर रहे हैं, उन्हें अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं मिला है. उनके पुराने बेबुनियाद केस को देखते हुए उनकी पिसतौल रखने की मांग को भी खारिज कर दिया जाता है.
अरमान ने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं और सिर्फ अच्छा पारिवारिक कंटेंट ही पोस्ट करता हूं. लेकिन मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि मुझे कुछ समय से लगातार धमकियां मिल रही हैं. मेरी जान को, मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की, और मेरी जिंदगी से जुड़ी हर चीज को छीनने की धमकियां. इन धमकियों के बावजूद, मैंने कानून में अपना विश्वास बनाए रखा है. मैंने हर जरूरी कानूनी कदम उठाए हैं, शिकायतें दर्ज की हैं, आवेदन दिए हैं और मदद मांगी है. फिर भी, मेरे और मेरे परिवार के ऊपर खतरा बना हुआ है.
नहीं मिल रही मदद
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया है, ताकि कम से कम मैं अपने परिवार की खुद रक्षा कर सकूं. लेकिन हर बार, प्रशासन ने मुझे रोका है, ये कहते हुए कि मेरे खिलाफ एक मामला दर्ज है. जो कि एक ऐसा मामला है जो पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है. और जिसकी सुनवाई में माननीय न्यायालय में चल रही है. मुझे हमारे कानून पर पूरा विश्वास है कि अंत में सत्य की जीत होगी. लेकिन तब तक, क्या मुझे और मेरे परिवार को असुरक्षा की आग में जीते रहना चाहिए?
अरमान ने अधिकारियों से उनकी स्थिति की 'गंभीरता' को समझने की गुजारिश की और कहा कि 'मैं एक पिता हूं, एक जिम्मेदार नागरिक हूं, और मुझे खुद और अपने बच्चों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे एक आर्म्स लाइसेंस दिया जाए ताकि मैं कम से कम अपनी रक्षा कर सकूं. मैं कोई प्रोटेस्ट नहीं कर रहा, बल्कि एक असहाय लेकिन आम नागरिक की अपील है, जो केवल चाहता है कि वो और उसका परिवार सुरक्षित रह सके.
अरमान की यह अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और लोग इस पर मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस जहां उनके दर्द को समझ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इसलिए अपनी पर्सनल जिंदगी का इतना शो-ऑफ नहीं करना चाहिए. बता दें, अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं- पायल मलिक और कृतिका मलिक. दोनों पत्नियों से अरमान को 4 बच्चे हैं. वहीं अरमान पर अतीत में रेप का चार्ज लग चुका है, जिस वजह से उन्हें लाइसेंस नहीं मिल पा रहा है. ये केस अब भी कोर्ट में चल रहा है.