समांथा रुथ प्रभु की एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो डायरेक्टर राज निदीमोरू के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं. समांथा ने डायरेक्टर संग अपनी फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. बता दें समांथा प्रभु का नाम लंबे वक्त से राज निदीमोरू संग जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है.