scorecardresearch
 

ये रिश्ते हैं प्यार के फेम अबीर ने शेयर किया वीडियो, महिला के गेटअप में लग रहे फनी

टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर का रोल प्ले करने वाले एक्टर साहिर शेख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे फनी पोज देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
साहिर शेख
साहिर शेख

टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. टीवी में अबीर और मिष्टी की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. सीरियल में अबीर का रोल प्ले करने वाले एक्टर साहिर शेख ने सोशल मीडिया पर एक बूमरंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे महिला की वेशभूषा में साड़ी पहने नजर आ रहे हैं.

इंस्टग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में साहिर गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी पहने हुए हैं. उन्होंने सिर पर पल्लू भी ले रखा है. साहिर ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ''हुस्न के हजार रंग.'' साहिर ने महिला के लुक में खुद को ढालने के लिए लिपिस्टिक, आइलाइनर और काजल लगाया हुआ था. साहिर का ये नया रूप देख प्रशंसक भी हैरान रह गए.  लोगों ने साहिर की पोस्ट्स पर तरह-तरह के कमेंट किए. साहिर की को-स्टार सोनिया कौर ने भी एक फोटो शेयर की है.

Advertisement

View this post on Instagram

🤣🤣🤣@shaheernsheikh @ritvik_arora @lataa.saberwal @poojajoshiarorareal @sangeetakapure @kaveripriyam_official @trishaa.chatterjee

A post shared by Soniya Kaur official💓 (@soniya_kaur4) on

जेठालाल के पास टपु-सोनू की शादी का प्रपोजल लेकर आए भिड़े, क्या है गोलमाल?

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने की बिग बॉस की मिमिक्री, आरती-रश्मि की नहीं थम रही हंसी

View this post on Instagram

🤣🤣🤣@shaheernsheikh @ritvik_arora @lataa.saberwal @poojajoshiarorareal @sangeetakapure @kaveripriyam_official @trishaa.chatterjee

A post shared by Soniya Kaur official💓 (@soniya_kaur4) on

साहिर टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर राजवंश का रोल प्ले करते हैं. सीरियल में वे रिया शर्मा के अपोजिट नजर आते हैं. शो में रिया मिष्टी महेश्वरी का किरदार अदा करती नजर आती हैं. शो में इन दिनों अबीर-मिष्टी की शादी के चर्चे हैं. दोनों वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले ऐसा देखने को मिलता रहा है कि अबीर की मां कभी भी इस रिश्ते से खुश नजर नहीं आई हैं.

मान गईं अबीर की मां

मगर हाल ही में शो में ऐसा देखने को मिला है कि अबीर की मां ने भी इस रिश्ते के लिए खुशी-खुशी हामी भर दी है. अब ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि आखिर अबीर और मिष्टी का प्यार अंजाम तक पहुंचने में कामयाब हो पाता है कि नहीं.

Advertisement
Advertisement