'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी शो में इन दिनों नायरा की बीमारी और कार्तिक की शादी को लेकर नए ट्विस्ट आते रहते हैं. जल्द ही एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक अपने बचपन की दोस्त आशी से शादी करेंगे. शादी में कार्तिक-नायरा के परिवार वाले भी पहुंचेंगे.
बीते एपिसोड में ही यह देखने को मिला कि कैसे टूटे दिल के साथ कार्तिक नायरा के घर आते हैं और नायरा से कहते हैं कि उसने सगाई कर ली है.
इसके बाद वह नायरा से कहते हैं कि क्या उसके अंदर इतनी हिम्मत है कि वह उसकी शादी में आ पाएगी? नायरा भी जोश में आकर कह देती हैं कि वह उसकी शादी में जरूर आएंगी.
View this post on Instagram
Upcoming episode @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan #kaira #yrkkh
Advertisement
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा अपनी बात को पूरा करते हुए कार्तिक की शादी में पहुंच जाती हैं.
सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कार्तिक और आशी शादी कें मंडप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वैसे बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आशी और कार्तिक की शादी नहीं होगी. ऐन मौके पर ही आशी शादी के मंडप से भाग जाएंगी. अब शो में आगे क्या होगा यह देखने वाली बात है.