टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) उर्फ 'नायरा' ने 18 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रिट किया. इस मौके को खास बनाते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने आप को गिफ्ट देने की बात सामने रखी. शिवांगी जोशी का कहना है कि वह खुद को एक बाइक गिफ्ट करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने अभी से ही प्लानिंग शुरू कर दी है.
शिवांगी ने कही यह बात
शिवांगी जोशी ने कहा, "मैं अपने बर्थडे को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हूं. यह मैं दो साल बाद मना रही हूं. मेरा पूरा परिवार यहां है. मैं बहुत खुश हूं. मैं अपने कुछ दोस्तों से मिलूंगी, जिनसे मैं बिजी शिड्यूल होने के चलते काफी समय से मिल नहीं पाई हूं. पार्टी करने को लेकर मैं खुश हूं. मैं एक साल और बड़ी हो गई हूं. काफी एक्साइटमेंट है मेरे अंदर."
रियल लाइफ में 'नायरा को नहीं कार्तिक' से प्यार, झूठी खबरों पर एक्ट्रेस हुईं नाराज
खुद को शिवांगी जोशी बर्थडे गिफ्ट देना चाहती हैं. इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं इस साल खुद को एक बाइक गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रही हूं. हालांकि, मैंने अभी तक इसे खरीदा नहीं है और न ही बुकिंग कराई है. मैं प्लान कर रही हूं, लेकिन इसके लिए मुझे अपनी मम्मी को पहले मनाना होगा. वह डरी हुई हैं यह सोचकर कि बाइक आएगी, तो मैं उसे अंधाधुन चलाऊंगी. वह मुझे हमेशा बोलती रहती हैं कि मुझे सावधानी से बाइक चलानी चाहिए."
ये रिश्ता...फेम शिवांगी जोशी से फैन ने पूछा शादी कब करोगी? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
बचपन की बर्थडे पार्टीज के बारे में बात करते हुए शिवांगी जोशी ने कहा, "जब मैं छोटी थी तो बर्थडे खूब अच्छी तरह मनाती थी. हम रिश्तेदारों के आने का इंतजार करते थे. घर को सजाते थे. खुद ही बलून्स फुलाते थे और डेकोरेट करते थे. मुझे यह करना बेहद पसंद है और इन्हें फोड़ना भी. पार्टी के बाद मैं सारे बलून्स खुद ही फोड़ देती थी. मुझे बहुत मजा आता था."