कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है. यह पहले से भी ज्यादा दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आया है. हर बार की तरह इस बार भी शो में हर वीकेंड सेलिब्रिटीज दिखाई देंगे. आने वाले एपिसोड में इस बार फिल्म 'भूत पुलिस' की कास्ट नजर आएगी. इसमें सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस होंगे. सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कपिल सभी सेलिब्रिटीज के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट कपिल शर्मा, यामी गौतम से पूछते हैं कि उन्होंने कहीं सुना था कि यामी गौतम हनीमून पर परिवार के साथ जाना चाहती थीं. इसमें एक्ट्रेस के पति आदित्य धार की भी हामी थी. कपिल कहते हैं कि आपको किसी ने बताया नहीं कि हनीमून पर फैमिली लेकर नहीं जाते, वहां जाकर बनाते हैं. इस पर यामी रिप्लाई करते हुए कहती हैं कि हम दोनों की सहमती थी कि सब साथ में जाएंगे. इसपर एक्ट्रेस के को-स्टार सैफ अली खान कहते हैं कि क्या सच में? ओके.
कपिल शर्मा वीडियो में यह भी पूछते नजर आए कि उन्होंने आखिर हिमाचल में इतनी प्राइवेट सेरेमनी क्यों रखी? इस पर यानी ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे दादा चाहते थे कि शादी एकदम सिंपल तरीके से हो. कोविड-19 की सभी सावधानियों का खास ख्याल रखा जाना चाहिए. इस पर सैफ अली खान जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं और करीना भी शादी को बेहद सिंपल और प्राइवेट रखना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, क्योंकि कपूर खानदान इतना बड़ा जो है.
नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें
मालूम हो कि यामी गौतम ने 4 जून को डायरेक्टर आदित्य धार संग सात फेरे लिए थे. सभी को सरप्राइज देते हुए एक्ट्रेस ने खुद की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था. सोशल मीडिया पर आदित्य संग यामी की यह फोटो काफी वायरल हुई थी और इसने सुर्खियां भी बटोरी थीं. यामी की शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए थे.